The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

करेली बड़ी में एनएसएस स्थापना दिवस मनाया गयायुवा अपनी शक्ति सृजन में लगाये: किशोर कुमार

Spread the love

राजिम। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेली बड़ी के एनएसएस इकाई द्वारा एनएसएस स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।जिसमें स्वयंसेवकों के द्वारा विविध कार्यक्रम की प्रस्तुत दी गई। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्रीराम साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति, विशेष अतिथि चंदूलाल जामरे प्रभारी मंत्री एवं विशिष्ट अतिथि शिवशंकर साहू शिक्षक एवं भूतपूर्व स्वयंसेवक, प्राचार्य किशोर कुमार जांगड़े के करकमलो से ज्ञानदायिनी मां शारदे की प्रतिमा एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की छायाचित्र पर पूजन अर्चन कर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। स्वयंसेवक ताम्रध्वज, दिनेश ,योगेश, देविका, एकता के द्वारा बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शायर जितेंद्र सुकुमार साहिर ने बताया एनएसएस इकाई की स्थापना 24 सितंबर 1969 में की गई। मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय सेवा योजना सर्वप्रथम दो विश्वविद्यालय में शुरू की गई जिसमें पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर भी है वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश के 6 विश्वविद्यालयों द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है साथ ही 1988 में इस योजना को हायर सेकेंडरी स्कूल में भी प्रारंभ की गई इसका मुख्य उद्देश्य है सेवा भावना का विकास का करना। कार्यक्रम में स्वयं सेवक लोकेश सिन्हा,विजय भारती, रेशमा साहू, मनीषा साहू, थानेश्वरी,पेमेश्वरी, कुलेश्वरी, अनीता के द्वारा स्वरचित युवाओं पर समर्पित एवं पर्यावरण संवर्धन पर कविता प्रस्तुत की गई । विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित शिवशंकर साहू ने अपने उद्बोधन में अपना अनुभव साझा करते हुए कहा मेरे अंदर अनुशासन एवं व्यक्तित्व में निखार आया है इसका पूरा श्रेय एनएसएस इकाई को जाता है । यहां के स्वयंसेवकों की रचनात्मक गतिविधियों को देखकर मैं चकित हूं और इन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान करता हूॅं। ताकि लेखनी निरंतर चलती रहे। चंदूलाल जामरे ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए कहा कि एनएसएस में जुड़ना सौभाग्य का विषय है यह संस्था जीवन को कलात्मक दिशा में ले जाती है तथा सेवा भावना तो पैदा करती ही है इसके साथ ही अनेक कलाएं जीवन से जुड़ जाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य किशोर कुमार जांगड़े ने स्वयंसेवकों को शपथ दिलाकर अपने उद्बोधन में प्रेरित करते हुए कहा परिवर्तन लाने की शक्ति युवाओं में है युवा चाहे तो क्या नहीं कर सकते। यही उम्र है कुछ कर दिखाने की। अपनी शक्ति अपनी सोच को सकारात्मक दिशा में लगाकर सृजन करेंगे तो इतिहास के पन्नों पर आपका भी नाम होगा। आभार व्यक्त एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी दुर्गा सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में सुशील कुमार साहू, बृजेश कुमार देवांगन, मुकेश कुमार कुर्रे, येक राम साहू, यामिनी गायकवाड़, मधु सिंह,रूक्मणी बंछोर , भावना ठाकुर, अवध राम साहू, पुनेश्वर कुमार , प्रदीप राव नन्नावरे, हेम दास मानिकपुरी उपस्थित थे।

”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *