मदर्स डे पर गुंजेश्वरी ने कागज पर उकेरा शानदार दृश्य
राजिम। चौबेबांधा के कक्षा दसवीं में अध्ययनरत बालिका गूंजेश्वरी सोनकर ने मदर्स डे पर एक कागज लेकर पहले स्केच पेन से शानदार चित्र उकेरा। उन्होंने मां बेटे को कौतुक करते हुए दिखाया। स्पष्ट है मां अपने बेटे को दोनों हाथ से उठाकर उन्हें लग रहा है कि वह दुनिया की हर खुशी अपने बेटे को देने के लिए तत्पर है मां की ममता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रही है। प्रसन्ना मां के मुख को देखकर बेटे भी खिलखिला रहे हैं यह दृश्य निहायत ही रोमांचित कर देती है।
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

