डोंगरगढ़-बोरतालाब मार्ग शीघ्र पूर्ण करने नवाज खान के नेतृत्व में जिलाधीश से मांग

राजनांदगांव। जिले के डोंगरगढ़ बोरतलाब मार्ग जो कि एक अंतर्राज्यीय मार्ग है एवं डोंगरगढ ग्रामीण वनांचल मे ग्राम खरकाटोला, बरनाराकला, पनियाजोब, को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। वहीं यह मार्ग छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र को भी जोड़ता है। वनांचल के रहवासियों के लिए आवागमन एवं अन्य सुविधाओं हेतु यह एक महत्वपूर्ण मार्ग है। पूर्ववर्ती सरकार ने इसे मात्र सामान्य ग्रामीण सड़क मानते हुये लगभग 8.5 करोड़ रूपये की स्वीकृति देकर मार्ग निर्माण प्रस्तावित किया था किन्तु विचारणीय तथ्य यह है कि इस राशि से यदि यह मार्ग बनाया जाता तो मुश्किल से 6 माह ही टिक पाता। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनते ही ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिला तथा उन्हे इस मार्ग में वाहनों की भारी आवाजाही को देखते हुये तथा अंतर्राज्यीय सड़क मार्ग होने के कारण, सड़क की गुणवत्ता में वृद्धि किये जाने के तथ्यों को रखते हुये सड़क निर्माण की राशि में वृद्धि की स्वीकृति की मांग रखी गयी, जिस पर ग्रामीण वनांचल रहवासियों की सुविधा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा सड़क निर्माण हेतु पूर्व में स्वीकृत राशि के अतिरिक्त रूपये 4.50 करोड़ स्वीकृत किया गया इस प्रकार मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा इस मार्ग के लिए रूपये 12.50 करोड़ स्वीकृत किये गये। आज नवाज खान के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा जिसमे इस मार्ग को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की गई।