मंत्री अकबर की अनुशंसा पर खिलाड़ी रीना को मिले 50 हजार
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। कबीरधाम जिले के विधानसभा क्षेत्र कवर्धा के एक छोटे से गांव बोधईकुंडा के साधारण परिवार की बेटी रीना मिरज पिता निहोरा मिरज को छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं विधायक मोहम्मद अकबर ने ₹50000 की राशि स्वेच्छानुदान मद से प्रदान की जिसका चेक विधानसभा कार्यालय में निज सहायक कीर्तन शुक्ला ने नवीन नामदेव तथा उनके पिता निहोरा मिरज की उपस्थिति में सौंपा. ज्ञात हो कि अंतर्राष्ट्रीय टारगेट बॉल खिलाड़ी रीना मिरज ने 05 अगस्त से 09 अगस्त 2022 के बीच बांग्लादेश के ढाका में अंतरराष्ट्रीय टारगेट बॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित टारगेट बॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता था. पूर्व में भी इस होनहार खिलाड़ी को पुलिस अधीक्षक तथा विधायक कार्यालय के सहयोग से ढाका जाने के लिए मदद मिली थी। अपनी पुत्री को ₹50000 की प्रोत्साहन राशि मिलने पर पिता निहोरा मिरज ने मंत्री मोहम्मद अकबर को हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि इस राशि से मेरी बेटी आगामी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दुगने उत्साह के साथ तैयारी करेगी.