कांग्रेस कार्यालय में हुआ पेंटर संघ का बैठक मंत्री अकबर को वोट देने किया अपील

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। विधानसभा चुनाव में भारी मत से कांग्रेस पार्टी को जिताने जिले के सभी कांग्रेसी जी जान से मेहनत कर रहे है। कोई गांव का दौरा कर मंत्री महोम्मद अकबर को जीताने अपील कर रहे है। इसी कड़ी में शहर में आज पेंटर संघ की बैठक राजीव भवन छिरहा में आयोजित किया गया। इस बैठक में करीब 65 पेंटर शामिल हुए। जिन्हें कन्हैया अग्रवाल, ऋषि शर्मा, कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहित माहेश्वरी, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी, व राजेश मखिजनी ने सम्बोधन करते हुए कहा की कांग्रेस सरकार ने अपने किये सारे वादे पूरे किए है। यहां की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। किसानों में खुशहाली आई है। आने वाले विधानसभा चुनाव में अकबर भाई को फिर से विजय बनाने आप सब सहयोग करे आने वाले दिनों में कवर्धा विधानसभा को और विकास की ओर लेकर जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.