मोबाइल झपटकर भाग रहे बदमाशों को पकड़कर लोगों ने किया पुलिस के हवाले,लूट का मामला दर्ज
”संजय चौबे”
रायपुर।राजधानी रायपुर के माना कैम्प इलाके में एक्टीवा सवार भाई—बहन के हाथ से मोबाइल झपट कर भाग रहे बाइक सवार कार से टकराकर गिर गए। जिसके बाद आस—पास के लोगों ने दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 392 के तहत अपराध कायम कर लूट मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरडीए कालोनी बोरियाखुर्द रायपुर निवासी राकेश पाणीग्रहणी 19 वर्ष ने मानाकैम्प थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 8 जुलाई को वह एक्टिवा में अपने रिश्ते की बहन प्रकाशनी जगदल्ला को छोडने एनएच 30 रोड से पचपेडी नाका से डुमरतराई हिमालयन हाईट्स आ रहा था,उसका मोबाइल को बहन प्रकाशनी जगदल्ला अपने हाथ में पकड़ी थी। प्रार्थी डुमरतराई कमल विहार के पास पहुचा तभी पीछे से एक बाईक में तीन ब्यक्ति बैठे थे उनमें से एक ब्यक्ति ने बहन के हाथ में रखे मोबाईल को छीन लिया और भागने लगे तब वह उनका पीछा किया। मोबाइल झपटकर भाग रहे बाइक सवार मेन रोड में सामने जा रही एक कार से टकराकर गिर गये। जिसके बाद वह आवाज लगाकर वहां से गुजर रहे लोगों को बताया की ये लोग उसका मोबाईल छीनकर भागे है। आस—पास के लोगों ने दो आरापियों को पकड़ लिया,जबकि एक आरोपी भाग गया। नाम पूछने पर अश्वनी तिवारी ऊर्फ सोनू और सन्नी यादव बतायें और एक ब्यक्ति वहां से भाग गया जिसका नाम देव सेन बताया लोगो द्वारा पुलिस को सुचना दियें पुलिस उन दोनो को साथ लेकर गई। बहन के डर जाने के कारण वह बहन को साथ लेकर घर चला गया था।उसका मोबाईल कीमती करीबन 12000 रुपये उन्ही में से किसी एक आरोपी के पास है।