The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

कुरुद में अवैध ईंट भट्ठों की भरमार, फैल रहा प्रदूषण, आगजनी का खतरा…..

Spread the love

“दीपक साहू की रिपोर्ट”

कुरुद। शहर के अटल आवास कालोनी जो कि घनी आबादी है के बीच नियम विरुद्ध अवैध रूप से ईंट भट्टों का संचालन किया जा है। इन ईंट भट्टों से उडऩे वाली धूल व धुएं से पर्यावरण काफी प्रदूषित हो रहा है। शहर में प्रदूषण फैला रहे इस ईंट भट्टे की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को भी है उसके बावजूद कार्रवाई के लिए कोई आगे नहीं आ रहे है। यदि इसी प्रकार नियमों को दरकिनार कर शहरी क्षेत्र में ये ईंट भट्टे संचालित होते रहेंगे तो निश्चित ही वातावरण प्रदूषित होता रहेगा, वहीं इस धुएं से लोगों के स्वास्थ्य पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ेगा।विदित हो कि नगर पंचायत कुरूद में धोबनीपारा में कुछ वर्षों पहले से ही लाल ईट भट्ठा का काम चल रहा है और अब प्रशासन द्वारा प्रतिबंध के बावजूद भी लाल ईंट भट्ठा का काम चालू है ऐसे ही नगर के अटल आवास कालोनी में भी एक लाल ईट भट्ठा का धुआं दिखाई दे रहा है। दोनों जगह आबादी बसती है और आबादी के बीच भट्ठा का व्यवसायिक रूप से संचालन किया जाना कानूनी तौर पर अपराध है। प्रशासन लाल ईट भट्टों के निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन इनके ही द्वारा जानबूझकर संचालकों पर कार्रवाई ना करना कहीं ना कहीं बड़ा प्रश्न खड़ा करता है। यहां पर लोगों को शारीरिक तौर पर तकलीफ हो रही है साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। आंधी तूफान से धुआं और राख आबादी क्षेत्र में लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है। राख आंख में पढ़ने से खराब होने की आशंका बनी रहती है। धुआं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है कुरुद क्षेत्र में भी अनेक लाल ईंट भट्ठा बिना अनुमति के संचालित है। वैसे ही अटल आवास में भी शुरू हो गया है इसमें कुछ नेताओं का संरक्षण होने की आशंका भी जताई जा रही है। जहां ईट भट्ठा जल रहा है इसके समीप ही पानी टंकी है जिसको खतरा पहुंचने की आशंका है। नाली से लगा हुआ अब्दुल कलाम गार्डन है जिसको आक्सीजोन घोषित किया गया है ऐसे में उसके पास ही लाल ईंट भट्ठा का जलना  सभी नजरिए से घातक है। कुछ ही दूरी पर देवार जाति के लोग झोपड़ियों में रहते हैं उन्हें भी खतरा बना हुआ है जब कभी भी भट्ठे से चिंगारी निकलकर झोपड़ियों को जला सकती है पूर्व नगर पंचायत की ओर से भी हस्तक्षेप नहीं किया गया है और ना ही खनिज विभाग के अधिकारी कभी सुध ली है शायद घटना दुर्घटना के बाद ही इनकी आंखें खुलेगी। जानकारी मिल रही है कि अटल आवास कालोनी के पास का ईंट भट्टा सत्ताधारी दल के एक नेता का है जिसके चलते ही यह भट्टा का संचालन बदस्तूर जारी है और नगर पंचायत खनिज विभाग के साथ साथ प्रशासन भी आंख मुंदे हुये है इस भट्टा के संचालन से बडी दुर्घटना घटित होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता । इस संबंध मे कुरूद तहसीलदार तारसिंह खरे ने चर्चा करते हुये बताया कि इस मामले की जानकारी हमे नही है पर अब इस ईंट भट्टे की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *