चौक-चौराहों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को अब डाक से चालान पहुंचाएगी पुलिस
रायपुर। यातायात नियमों को उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ई-चालान किया जा रहा है। वाहन चालकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन चालान भुगतान करने की सुविधा रहेगी। रायपुर शहर में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा चौक-चौराहों पर लगे सिग्नल में कैमरे लगाए गए हैं। जिसके माध्यम से वर्ष 2019 से लगातार चौक-चौराहों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का ई-चालान बनाकर वाहन चालक के घर नोटिस भेजी जाती थी।
इसके अतिरिक्त वाट्सएप, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी नोटिस दी जाती थी। जिसको और सख्त बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा डाक विभाग से नोटिस भेजे जाने के आदेश के बाद बजट की प्रतीक्षा की जा रही थी। बजट मिलने पर प्रशांत अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर के निर्देशन पर डाक विभाग के अधिकारियों के साथ ई-चालान भेजने के संबंध में बैठक की गई। जिस पर डाक विभाग के अधिकारियों द्वारा सहमति दी गई।