पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को ’’कॉप ऑफ द मंथ’’ पुरस्कार से किया गया पुरस्कृत
“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आरक्षक से निरीक्षक पद के अधिकारियों को कॉप ऑफ द मंथ के रूप में चयनित कर प्रत्येक माह उन्हें प्रमाण-पत्र एवं नगद पुरस्कार देने की शुरूआत जनवरी माह से की गई है । इसका उद्देश्य चयनित पुलिस अधिकारियों का उत्साहवर्धन करना है। चयनित पुलिस अधिकारियों को नगद ईनाम से पुरस्कृत करते हुए, उक्त संबंध में प्रशस्ति पत्र, जिसमें संबंधित का फोटो, उत्कृष्ट कार्य का संक्षिप्त विवरण, नाम, पद, पदस्थापना अंकित है, जिसकी प्रति पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ-साथ रक्षित केन्द्र एवं समस्त थाना/चौकी/कैम्प के सूचना पटल पर चस्पा की जायेगी ताकि जिले के अन्य पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का निर्वहन तत्परतापूर्वक उत्कृष्ट ढंग से करने हेतु प्रेरित हों एवं पुलिसकर्मी स्पर्धा की भावना से अच्छे कार्य करने हेतु अग्रसर हों । इस पुरस्कार का मूल उद्देश्य पुलिसिंग के स्तर को उंचा उठाना है । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा माह मई में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आरक्षक से निरीक्षक पद के अधिकारियों को कॉप ऑफ द मंथ के रूप चयनित किया गया है, जो इस प्रकार है –
निरीक्षक निलेश पांडेय थाना प्रभारी खैरागढ़ ,उनि आलोक साहू, थाना कोतवाली, प्र.आर. 155 जी.सिरिल, थाना कोतवाली,आर. मनीष वर्मा, सायबर सेल ,आर.आदित्य सिंह, सायबर सेल ,म.प्र.आर.लीना साहू, चौकी सुरगी,आर.डुलेश्वर साहू, थाना खैरागढ़ आर. दिनेश पटेल, कंट्रोल रूम ।
माह मई में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी 08 अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा कॉप ऑफ द मंथ का प्रमाण-पत्र प्रदाय किया गया।
उदय मिश्रा, राजनांदगांव।