राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधान पाठक ने अपने राज्यपाल पुरस्कृत विद्यार्थियों का किया सम्मान, समारोह में 500 छात्र – छात्राएँ एवं लोक कलाकार सम्मलित हुए

Spread the love
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विकास खंड स्तरीय दो दिवसीय महिला खेल एवं युवा उत्सव का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौन्दकेरा परिसर में किया गया। जिसमें विकास खंड फिंगेश्वर के 500 छात्र छात्राओं और लोक कलाकारों ने भाग लेकर समारोह को सफलता प्रदान की। इस महिला खेल एवं युवा उत्सव के मंच संचालक राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधान पाठक एवं संकुल समन्वयक डाॅ मुन्ना लाल देवदास ने अपने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौन्दकेरा के राज्यपाल पुरस्कृत 11स्काऊट गाइड के छात्र छात्राओं, 3 व्याख्याता प्रशिक्षकों, 4 राज्य स्तरीय प्रतिभावान खिलाड़ी एवं इस विद्यालय में सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ कमलेश ठाकुर को जिन्होंने आल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखा कर विद्यालय का नाम आल इंडिया लेवल पर रोशन किया है इन सभी प्रतिभाओं को अपनी माता जी की पुण्य स्मृति में आकर्षक प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही देवदास ने सबको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेरी तरह आप लोग भी एक दिन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करके अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनोगे और एक अच्छे नागरिक बनकर स्वस्थ समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाओगे।
इसी तरह शिक्षा, साहित्य और समाज सेवा के लिए समर्पित राष्ट्रपति पुरस्कृत डाॅ मुन्ना लाल देवदास द्वारा अपने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौन्दकेरा के 10 वी,12 वी की बोर्ड परीक्षा में जो विद्यार्थी टाप टेन में स्थान बनाएंगे उसे 15000.00 रु.नगद सम्मान राशि, प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की गई है । देवदास के इस प्रेरणादायक कार्य के लिए सभी वर्ग के लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
शाला परिसर में आयोजित इस विकास खंड स्तरीय महिला खेल एवं युवा उत्सव के सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। और प्रथम स्थान पाने को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।
दो दिवसीय महोत्सव के आमंत्रित अतिथि थे जनपद अध्यक्ष पुष्पा साहू, उपाध्यक्ष योगेश साहू, विकास खंड शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्रा, बी आ़र सी सी टिकेन्द्र यदु, प्राचार्य एम आर रात्रेऔर पुरन लाल साहू, सरपंच गणेश डहरिया, उपसरपंच संतोष साहू, जनपद सदस्य नरेन्द्र चेलक, ग्राम सभा अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू, पूर्व अध्यक्ष अरविंद राव चौहान, अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति विष्णु टंडन,विधायक प्रतिनिधि हेमू साहू,रामराय निषाद,मनोजविश्वकर्मा,सुदर्शन पटेल, भूषण सेन, खेलन कोसरे एवं समस्त पंचगण ,
सांस्कृतिक कार्यक्रम के निर्णायक थे संगीताचार्य तुलाराम साहू, भगवताचार्य परमानंद, संगीत शिक्षक महेश कुमार पाण्डेय नवोदय विद्यालय, इसी प्रकार खेल कूद के निर्णायक ब्लाक के समस्त पी टी आई आदि। विकास खंड स्तरीय महिला खेल एवं युवा उत्सव को सफल बनाने में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौन्दकेरा के समस्त स्टाफ का, स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं एवं समस्त ग्रामवासियों का एवं सफल संचालन के लिए राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधान पाठक डाॅ मुन्ना लाल देवदास का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.