समीर खान का पार्टी में बढ़ा कद आम आदमी पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी
जगदलपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवर को छत्तीसगढ़ की कमान संजीव झा को प्रदेश प्रभारी एवम संगठन मंत्री संतोष श्रीवास्तव को दे दिया हैं। रायपुर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी द्वारा ली गई। प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने सभी पदाधिकारी को अलग अलग क्षेत्र में कई जिमेदारी दी गई। इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक समीर खान को दंतेवाड़ा ,बीजापुर , कोन्टा विधानसभा में संगठन बनाने की जिमेदारी दी गई।बस्तर में पार्टी के कैडर को बढ़ाने के मकसद से आम आदमी पार्टी ने संगठन में बड़े बदलाव किए हैं। आप नेता समीर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी की जब दिल्ली के आम आदमी इकट्ठे होकर सरकार बना सकती हैं पंजाब की आम जनता मिलकर आप सरकार बना सकती हैं तो छत्तीसगढ़ में भी हो सकता हैं बस्तर में भी हो सकता हैं यहां के लोग भी इकठ्ठे होकर सरकार को बदल सकती हैं छत्तीसगढ़ की जनता भी मन बना ली हैं की दिल्ली जैसी सुविधाएं चाहिए लोग आए दिन बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी जुड़ रहे हैं ।मुझे अभी दंतेवाड़ा , सुकमा, बीजापुर में प्रभारी की जिमेदारी मिली हैं , वहा के लोग प्रतिदिन फोन कर रहे हैं लोग जुड़ रहे हैं छत्तीसगढ़ का आम आदमी तैयार है बदलाव के लिए। लोगो को अच्छी शिक्षा , स्वास्थ्य , रोजगार , फ्री बिजली चाहिए , लोगो को पूरा विश्वास हैं की सिर्फ आम आदमी पार्टी की सरकार ही कर सकती हैं इसलिए लोग बड़ी संख्या में आप से जुड़ रहे हैं ।