शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का किया गया गठन
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। फिंगेश्वर विकास खंड के पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला बेलटुकरी में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जहाँ नए दाखिल लेने वाले बच्चों को तिलक लगाकर गणवेश एवं पुस्तक देकर नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। साथ ही नए शिक्षण सत्र के लिए शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का गठन किया गया। पूर्व माध्यमिक शाला के अध्यक्ष भूलूराम हिरवानी उपाध्यक्ष कौशल कुमार साहू शिक्षाविद तेजराम विद्रोही, पंचायत प्रतिनिधि उपसरपंच धनंजय साहू, संयोजक प्रधान पाठक एच आर हिरवानी सहित 16 सदस्यीय समिति का गठन किया गया। प्राथमिक शाला के अध्यक्ष गैंद लाल तारक एवं युवराज देवांगन को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि एवं पंच रामप्रकाश देवांगन, तेजराम विद्रोही, उत्तम कुमार साहू, युवराज देवांगन, बी आर हिरवानी, गेंदलाल तारक, रेखराम साहू शिक्षक, अरूण कुमार प्रजापति, तोरण साहू, दीनदयाल साहू, एच आर निर्मलकर, श्रीमती मीरा यादव, श्रीमती भगवती पटेल, श्रीमती सविता गुप्ता आदि उपस्थित रहे। समिति ने पूर्व माध्यमिक शाला बेलटुकरी में एक गणित शिक्षक तथा एक कला संकाय के शिक्षक की कमी के विषय पर चर्चा की गई और पंचायत को शाला प्रबंधन समिति द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत कर शिक्षक की मांग किए जाने का प्रस्ताव पारित की गया ।