The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

बेतुकी बातो से शहर वासियों के मन में जहर घोलने की काम कर रही है कुछ संगठन:-रानू मनोज दुबे

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। कवर्धा शहर के लोहारा नाका में गिट्टी हटाने को लेकर हुए आपसी विवाद को कुछ संगठनों ने जबरदस्ती बेतुकी बात कर शहर के शांत फिजा में जहर घोलने की बात कहते हुए शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानू मनोज दुबे ने कहा कि जब से कवर्धा के विधायक मो अकबर भैया एतिहासिक वोट से जीते है,और उनकी लगातार सक्रियता को देख कर कुछ संगठन शहर की शांत फिजा में जहर घोल कर अपना रोटी सेंकने की काम कर रहे है,रानू मनोज दुबे ने कहा की अब जनता खुद समझ गई है कि इन लोगो के पास कोई मुद्दा नहीं है धर्म और जाति इनकी संगठन का जरिया है,रानू मनोज दुबे ने कहा की इस बार की 2023की चुनाव की रिजल्ट जब घोषित होगी तब इन लोग कही नजर नही आयेंगे। रानू मनोज दुबे ने कहा कि गिट्टी हटाने पड़ोसी से विवाद ,कोई भरी विवाद नही है,सभी जगह अपने आसपास पड़ोसी, मित्र ,दोस्त झगड़ा होते रहते है,कुछ दिनों के बाद साथ में बैठकर गप्पे मारते हुए भी नजर आते है,लेकिन कुछ संगठन जबरदस्ती अपना नंबर बढ़ाने शहर वासियों के दिल दिमाग में बेतुकी बात कर जहर घोलने की ही काम कर रहे है,जो की अनुचित है,कानून अपना काम कर रही है,तुरंत एक्शन लेकर प्रशासन उनको जेल की सलाखों में डाल दिए,अब इसमें जबरदस्ती गंदी राजनीति करना गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *