छत्तीसगढ़ में पांरपरिक खेलों का विशेष महत्व-ऋषि शर्मा
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा।राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर ‘छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2022 तक किया गया। जिसका समापन कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने सभी विजेता प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए प्रतीक चिन्ह के रूप में मोमेन्टो प्रदान कर अगली जोन में भाग लेने की शुभकामनाएं दी। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने समापन के दौरान विजेता व उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमर संस्कृति, हमर पंरपंरा जिसे लोग भुलने गये थे जिसे जीवित व इस पारंपरिक खेल को आगे बढ़ाये जाने के करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ पूरे छत्तीसगढ़ में किया गया है। राजीव युवा मितान क्लब स्तर, ब्लाक स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर, राज्य स्तर पर खेलों का आयोजन पूरे तीन महिने तक होना है। उन्होनें कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति व सभ्यता और विशिष्ट पहचान यहां की ग्रामीण परंपराओं और रीति रीवाजों से है। इसमें पारंपरिक खेलों का विशेष महत्व है। पिछले कुछ वर्षों में छत्तीसगढ़ के इन खेलों को लोग भूलते जा रहे थे। खेलों को जीवंत रखने, आने वाली पीढ़ी से इनको अवगत कराने के लिए छत्तीसगढ़ियां ओलंपिक खेलों की शुरूआत की गई है। इन प्रतिभागियों को किया सम्मान नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा राजीव युवा मितान क्लब स्तर के सभी प्रतिभागियों का सम्मान करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किया तथा अगले जोन में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दिये। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि 18 वर्ष तक, 18-14 वर्ष तक व 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागियों को संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, बांटी, बिल्लस, फुगड़ी गेडी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबीकुद, खो-खो, रस्सा-कस्सी, लंबीकुद, पिट्टूल खेल का आयोजन किया। सभी खेलों में कुल 444 प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें कुल 43 विजेता प्रतिभागियों का सम्मान किया गया।इस अवसर पर नगर पालिका सभापति नरेन्द्र देवांगन, संतोष यादव, हिरेश चतुर्वेदी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे, अजय सिंह ठाकुर सहित अधिक संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छता दीदी व प्रतियोगिता के प्रतिभागीगण उपस्थित रहे।