आखर अंजोर श्रेष्ठ पालकत्व पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारम्भ, पालकों को जागरूक करने की पहल
रायपुर । कोविड संक्रमण काल के बाद में नियमित परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एससीईआरटी शंकरनगर में छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के मार्गदर्शन व संचालक राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण राजेश सिंह राणा के नेतृत्त्व में नई शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में नई आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आखर अंजोर श्रेष्ठ पालकत्व के द्वितीय चरण के लिए 3 दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया।
इस कार्यशाला में राज्य के विभिन्न जिलों से श्रेष्ठ पालकत्व के क्ष्रेत्र में कार्य करने वाले अनुभवी शिक्षाविदो,बाल मनोवैज्ञानिकों,यूनिसेफ,रूम टू रीड व अन्य संस्थाओं के स्त्रोत व्यक्तियों ने भाग लिया। यूनिसेफ ने आकादमिक सहयोग प्रदान किया।
प्रथम दिवस के कार्यशाला के परिचर्चा में पालकत्व के किन-किन बिन्दुओं पर कार्य करने की आवश्यकता है , इस पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई । कार्यशाला के आरम्भ में यूनिसेफ से शिक्षा विशेषज्ञ छाया कुंवर, एससीईआरटी से एक.के.सारस्वत, सहायक संचालक राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण दिनेश कुमार टांक , एससीईआरटी से सुनील मिश्रा ने कार्यशाला के सम्पूर्ण परिपेक्ष्य में प्रकाश डाला। यूनिसेफ से डॉ मनीषा वत्स व विकास सिंह भदौरिया ने पूर्व में छत्तीसगढ़ में श्रेष्ठ पालकत्व को लेकर किये गए कार्यो की जानकारी पावर पॉइंट प्रेसेंटेशन के माध्यम से दी।
यूनिसेफ की शिक्षा विशेषज्ञ छाया कुंवर ने चुनौतीपूर्ण दौर में बच्चों के सामने आने वाले संभावित समस्याओं, कोविड काल में आए व्यवहारगत परिवर्तन तथा इस हेतु की जाने वाली गतिविधियों व समुदाय आधारित शिक्षा,जलवायु परिवर्तन,लर्निंग बेस स्टोरी आदि मुद्दों पर प्रतिभागियों को एक रूपरेखा तैयार करने का आग्रह किया। इसी कड़ी में सुनील मिश्रा ने सार्थक प्रश्नों के माध्यम से श्रेष्ठ पालकत्व की दिशा तय करने हेतु ब्रेन स्टार्मिंग का कार्य किया।
इसके उपरांत प्रतिभागियों ने विस्तृत चर्चा के उपरांत अनुशासन,नैतिकता,दैनिक आदते,भावनात्मक प्रबंधन,रिश्तों का महत्व,तकनीक का सदुपयोग,जयवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता,लैंगिक संवेदीकरण,तनाव प्रबंधन,रचनात्मकता को बढ़ावा देना,स्वस्थ दिनचर्या,आपदा की तैयारी विषयों पर चर्चा की गई। इस कार्यशाला में माधुरी धारीवाल,डॉ. वर्षा वरवंडकर मनोवैज्ञानिक,अर्चना वर्मा,चुन्नीलाल शर्मा ,लोकेश कुमार वर्मा ,पूनम बघेल,बी.पोलम्मा, सरगुजा से विजय सिंह दमाली , दंतेवाडा से अमित अवस्थी, रामकुमार वर्मा,अमृता भोईर उपस्थित थे।