प्रदेश अध्यक्ष दयाराम पाव:-समाज की विकास और उत्थान हमारी पहली प्राथमिकता
”प्रयास केवर्त की रिपोर्ट”
गौरेला पेंड्रा मरवाही। प्रदेशाध्यक्ष दयाराम पाव के नेतृत्व मे नवनिर्मित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के अंतिम छोर ग्राम पंचायत उषाढ मे अखिल भारतीय पाव समाज का कार्यक्रम आयोजन हुआ।
जिसमें नवनिर्मित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के सभी ग्राम पंचायत के पाव समाज के सदस्य एवं अखिल भारतीय पाल समाज के सम्मेलन में भाग लिए। वही मरवाही विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कटरा, उषाढ, बेलझिरिया,कुम्हारी,दानीकुंडी,चनाडोगरी,गुलीडांड के पाव समाज के लोग शामिल हुए।
इस मौके पर पाव समाज के प्रदेश अध्यक्ष दयाराम पाव ने कहा कि अब वह समय आ गया है कि पाव समाज के सभी युवा साथी एवं प्रबुद्धजीवी समाज को संगठित और सामाजिक विकास की दिशा में निरंतर योगदान देते रहें हैं।उन्होंने पाव जाति को स्पष्ट करते हुए कहा कि पाव वही जाति है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पोबिया कहते हैं, हम सभी मिलकर पाव समाज के विकास और उत्थान के दिशा में काम करने का संकल्प लें,पाव समाज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीर सिंह पाव रिटायर्ड सूबेदार मेजर, धनपत सिंह पाव, रिटायर्ड रजिस्टर, मोहन पाव, फोरमैन एसईसीएल, भैया लाल पाव रिटायर्ड शिक्षक, नेम सिंह रिटायर्ड शिक्षक, उमा पाव जनपद सदस्य, कुसुम पाव सरपंच बेलझिरिया, बाबूलाल पाव जिलाध्यक्ष बिलासपुर, रघुनंदन पाव प्रदेश स्तर, महेश लाल पाव जिलाध्यक्ष जीपीएम, मदन पाव कृष्ण कुमार पाव, इंद्रावती पाव, सुंदर पाव, कमलेश सिंह पाव, विनोद पाव, कमलेश पाव, उत्तरा पाव, राम सिंह पाव, सहित इंद्रपाल सिंह उपस्थित रहे।