मुख्य सांस्कृतिक मंच के दर्शक दीर्घा खाली खाली,8 ब्लॉक में से मात्र 4 ब्लॉक पर ही दर्शक बैठे
राजिम । राजिम माघी पुन्नी मेला तीन दिन गुजर गए हैं मुख्य मंच पर बड़े कलाकारों के महंगे प्रोग्राम हो रहे हैं जिसमें नामचीन कलाकार आकर प्रस्तुति दे रहे हैं। यहां दर्शकों के बैठने के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सरकार ने अच्छी व्यवस्था की है। नदी की रेत पर दीर्घा का विहंगम दृश्य देखने को मिल रहा है। इस बार अलग-अलग करके 8 ब्लॉक बनाए गए हैं इसमें भिन्न-भिन्न कलर की कुर्सी भी लगाई गई है। वीआईपी से लेकर वीवीआइपी तथा आम दर्शकों के बैठने के लिए कुर्सी लगाई गई है। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस की भी व्यवस्था की गई है। मंच पर लाखों रुपए खर्च कर प्रतिदिन एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत हो रहे हैं। लाखों खर्च करने के बाद भी दर्शक सैकड़ों में रहते हैं। 8 ब्लॉक में से मात्र 4 ब्लॉक पर ही दर्शक बैठे थे उसमें भी गिनती के लोग हैं। आम लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि पुलिस वाले कार्यक्रम देखने के लिए जैसी अंदर घुसते हैं तब या तो फिर पास दिखाओ करके रोक दिया जाता है या फिर हम उनको देख कर ही डर जाते हैं और अंदर जाकर कुर्सी में बैठ नहीं पाते। इसलिए बहुत से लोग बाहर में ही खड़े होकर कार्यक्रम को देखते रहते हैं। कुर्सियां खाली रहती है और इनके साथ ही पूरा दर्शक दीर्घा में दर्शकों का टोटा देखने को मिल रहा है। वैसे मेला में भीड़ जुट रही है प्रतिदिन सुबह से ही लोगों का आना जाना शुरू हो जाता है मीना बाजार में सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। देव दर्शन करने के लिए मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का आना जाना लगा हुआ है। दूसरी ओर राजिम पुल के बीच में बांस के सहारे डिवाइडर लगाए गए हैं जिससे आने जाने वाले लोगों को कन्जेस्टेड हो रहा है बड़ी सावधानी के साथ चलना पड़ रहा है वैसे भी बड़ी गाड़ियों के लिए चौबेबांधा से होते हुए डायवर्ट किया जा रहा है। बताना होगा कि बहुत दिनों से शहर के बाहर से बड़ी गाड़ियों के लिए बायपास रोड बनाने की मांग चल रही है लेकिन अभी तक सरकार ने इस दिशा में नहीं कोई बजट में सम्मिलित किया है और नहीं कोई कारगर काम हुए हैं। लगातार शहरों की आबादी बढ़ रही है और सड़कों की चौड़ाई अभी भी छोटी है। वहीं बेलाही पुल से लेकर चौबे बांधा पुल तक की सड़के कंडम है। धमतरी पीडब्ल्यूडी को पता है कि इसी मार्ग से होकर राजिम माघी पुन्नी मेला में लाखों लोग पहुंचेंगे बावजूद इसके चकाचक करने की बात तो दूर गड्ढे को भी नहीं भरा गया है और रोड पर बने गड्ढे से कईयों प्रतिदिन गिर रहे हैं। सुरक्षा के नाम पर पुलिस की तगड़ी व्यवस्था है परंतु सड़कें खस्ताहाल है। उल्लेखनीय है कि जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से बातचीत करने पर वह रफ जवाब देते हैं। संगम नदी में कुंड बनाने का काम चल रहा था उसी समय जल संसाधन विभाग के बड़े अधिकारी से एक पत्रकार ने पूछ लिया की कितने कुंड बनाई जा रही है। इस पर उन्होंने रफ जवाब देते हुए कहा कि हर साल दो ही कुंड बनते हैं इसमें पूछने की क्या बात है। इतने पर पत्रकार ने कहा कि जनता तक सही समाचार पहुंच नी चाहिए इसलिए आपसे सही जानकारी ले रहा हूं। जिले के यह जिम्मेदार अधिकारी पत्रकारों से इस प्रकार के बात कर रहे हैं। तो आम जनता के साथ इनका किस प्रकार से बहार रहता होगा यह सोचनीय विषय बनती जा रही है।