विपणन संघ के हमालों का भविष्य निधि की राशि पर ठेकेदार ने डाला डाका-माकपा ने लगाया आरोप

Spread the love

”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर।
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित के जिला में कार्यरत सैकड़ो हमालों के भविष्य निधि के फंड में लाखों रूपये का घोटाला ठेकेदार ने किया हैं।
उक्त आरोप मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला समिति के सदस्य नजीब कुरैशी ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी ।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2012-13 से ठेकेदार द्वारा श्रमिकों का भविष्य निधि फंड की राशि मे कटौती कर मजदूरी का भुगतान किया जाता रहा है लेकिन मजदूरों और ठेकेदार का अंश को भविष्य निधि फंड में जमा नहीं कर उस राशि को ठेकेदार के द्वारा हड़प लिया गया हैं।जिला में विपणन संघ के सैकड़ों हम्मालो को इस तरह से उनके अधिकार से बंचित किया गया है ।
पार्टी नेता ने इस संबंध में कल एक ज्ञापन जिला विपणन अधिकारी को सौंप कर उनका ध्यान आकर्षित कराते हुए इस मामले में कारगर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है और दोषी ठेकेदारों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है ।
माकपा नेता ने कहा कि मुख्य नियोक्ता विपणन संघ होने के कारण इस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी इस घोटाला में लिप्त होने का अंदेशा हैं। इस घोटाला को अंजाम देने में विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों का पूरा सहयोग रहा हैं।माकपा ने अपनी ज्ञापन में जिला विपणन अधिकारी को 10 दिन के भीतर मामला का निराकरण करने को कहा है अन्यथा पार्टी इस मामले का शिकायत क्षेत्रीय भविष्य निधि, आयुक्त को करने का निश्चय किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.