छग. स्थापना दिवस पर सैकड़ों लोगों ने राजिम जिला बनाने रखी मांग

Spread the love

”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम।
शहर के श्रीदत्तात्रेय सेवा समिति एवं बजरंगबली युवा संगठन के सामूहिक प्रयास से वार्ड क्रमांक 13 डाकघर चौक में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार की रात्रि 7:00 से 9:00 के बीच दीपोत्सव आयोजित किया गया। हनुमान मंदिर के पास छत्तीसगढ़ राज्य का चित्र उकेरा गया था इनके बॉर्डर पर दीपक जलाकर उजियारा किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने मंच से ही राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजिम को जिला बनाने की मांग रखी। एक के बाद दूसरा और तीसरा इस तरह से वक्तागण धर्म नगरी राजिम को जिला बनाना की मांग करते रहे। इतने पर पूरी दर्शक दीर्घा से आवाज आई की भूपेश सरकार राजिम को शीघ्र जिला बनाओ। अब धार्मिक व सांस्कृतिक मंच में भी राजिम जिला बनाने की मांग उठने लगी है। बच्चा बच्चा से लेकर महिलाएं, पुरुष सभी लोग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश का 34 वां जिला राजिम को ही बनाने की मांग गूंजने लगी है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत राजिम के अध्यक्ष रेखा जितेंद्र सोनकर, साहू समाज राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू, पूर्व अध्यक्ष डॉ. महेंद्र साहू, पार्षद अरविंद यादव, उत्तम निषाद, ओमप्रकाश ऑडील, पार्षद प्रतिनिधि राकेश मांडरे, भरत यादव, समाजसेवी बिसौहाराम कहार, हिम्मत कुलदीप, भोले साहू, भवानी शंकर साहू, श्याम साहू, लक्ष्मीनारायण कुलदीप, सुंदर पटेल एवं कल्याणी साहू विशेष रूप से मंच में उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा जितेंद्र सोनकर ने राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य आज निरंतर उन्नति एवं विकास के पथ पर अग्रसर है। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद धर्म नगरी राजिम का भी विकास हुआ है और आने वाले समय में भी आप सब के सहयोग से धर्म नगरी राजिम का सुव्यवस्थित विकास किया जाएगा। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने छत्तीसगढ़ी कविता गजब के गूँगवाए संगी भभक भभक के बरना है छत्तीसगढ़िया मन बर जीना है छत्तीसगढ़िया मन बर मरना है का पाठ करते हुए उपस्थित जनसमूह को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से धर्म नगरी राजिम को जिला बनाने का निवेदन किया और उपस्थित जनसमूह ने राजिम को जिला बनाने का समर्थन भी किया। राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए लाला साहू ने कहा कि 1 नवंबर 2000 को देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने मध्यप्रदेश से अलग कर छत्तीसगढ़ राज्य की सौगात यहां की जनता को दिए उसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। आज राज्य में कुल 33 जिला है 34 वां जिला हमारा धर्म नगरी राजिम बने यही मांग हम छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री से करते हैं। धर्म नगरी राजिम सहित क्षेत्र के विकास एवं उत्थान के लिए राजिम को जिला बनाया जाना चाहिए। दीपोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र साहू ने कहा कि आज से 22 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ राज्य बना। राज्य बनने के बाद यहां के लोगों की रहन-सहन एवं जीवन शैली में बहुत ही बदलाव आया है और छत्तीसगढ़ राज्य आज खुशहाल है। हम सब लोग मिलकर समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करे। उन्होंने मंच से ही राजिम को जिला बनाने की बात रखते हुए कहा कि राजिम छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश का प्रमुख तीर्थ स्थल है। धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थान रखता है। दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतोष साहू, दीपक कहार, जुगन कुलदीप, इंद्रजीत कंडरा, गन्नू पटेल, जागेश नागरची, योगेश पटेल, भूपेंद्र यादव, बलराम यादव, मुकेश आवसरिया, श्याम निषाद सहित डाकघर पारा के सैकड़ों महिला बुजुर्ग एवं बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.