एनडीए की ट्रेनिंग में शामिल हो सकेंगी देश की बेटियां, अब सीमा पर संभालेंगी मोर्चा
THEPOPATLAL केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को एससीओ-अंतरराष्ट्रीय वेबिनार को संबोधित किया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने ‘सशस्त्र बलों में महिलाओं की भूमिका’ भूमिका विषय पर बोलते हुए कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अगले साल से महिलाएं हमारा तीनों सेनाओं (थल, जल और वायु सेना) के प्रशिक्षण संस्थान, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में शामिल हो सकेंगी। सैन्य बलों में महिलाओं को शामिल करना साल 2020 से शुरू हो गया है। एनडीए में सेलेक्ट होना हर युवा भारतीय का सपना होता है। अब इस सपने को हमारे देश की बेटियां भी पूरी कर सकेंगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सितंबर के महीने में महिला अभ्यर्थियों को एनडीए की परीक्षा में बैठने की इजाजत का फैसला लैंगिक समानता के मोर्चे पर एक अहम निर्णय रहा था। सुप्रीम कोर्ट ने महत्वपूर्ण अंतरिम आदेश जारी करते हुए महिला उम्मीदवारों को एनडीए की परीक्षा में सम्मिलित होने की छूट देते हुए कहा था कि सेना खुद भी खुलापन दिखाए।