नेताजी के द्वारा की गई माँ भारती की सेवा,समर्पण व भक्ति सदैव करेगी युवाओं का देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा-विजय मोटवानी
धमतरी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती जब पूरा देश मनाते हुए उन्हें याद कर रहा है तब भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी द्वारा भी अनुकरणीय कार्य करते हुए भारतीय धर्म अध्यात्म मे किए गए विधान अनुसार सिहावा चौक में स्थित उनकी मूर्ति की साफ-सफाई तथा स्नान कराते हुए पंच द्रव्य जिसमें दूध, दही गंगाजल, गुलाब जल ,शर्करा से अभिषेक कर चंदन का लेप किया गया साथ ही पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ पूजा- अर्चना करते हुए भारत माता की सच्च भक्ति कर उनके द्वारा किया गया समर्पण एवं सेवा के लिए उन्हें याद किया गया। विजय मोटवानी ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने स्वतंत्रता आंदोलन में मां भारती को अंग्रेजों की परतंत्रता की बेटी से मुक्त कराने के लिए आजाद हिंद फौज संगठन का निर्माण कर देशवासियों से आह्वान किया कि तुम मुझे खून दो और मे तुम्हें आजादी दूंगा और इसी के परिणाम स्वरूप अंग्रेज राष्ट्र भक्तों के सामने घुटने टेकने के लिए मजबूर हुए नेताजी की मां भारती के प्रति की गई सेवा समर्पण तथा भक्ति युवाओं का सदैव देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की सदैव प्रेरणा देती रहेगी। नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि हिंदुस्तान की आजादी के लिए नेताजी का दिया गया योगदान का हम रहेंगे सदैव ऋणी। उक्त कार्यों में अपनी सहभागिता प्रदान करने वालों में नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, नीलू डागा श्यामा साहू सरिता एसआई सुशीला तिवारी प्राची सोनी रिंकू सोनी शामिल है।