संत कवि पवन दीवान की सोच की दिशा में प्रदेश आगे बढ़ रहा: रविंद्र चौबे

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। किरवई में संत कवि पवन दीवान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में ब्रह्मलीन संत कवि पवन दीवान की प्रतिमा का अनावरण प्रदेश के जल संसाधन, कृषि एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे ने अपराहन 3:30 किया। उनके जन्मस्थली ग्राम में पहुंचकर सबसे पहले पौधारोपण किया तथा मूर्ति का अनावरण किया पश्चात सभा का भी संबोधन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावा आसपास से लोग उपस्थित थे। पूरा शाला मैदान खचाखच भरा रहा। कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने अपने उद्बोधन पर कहा कि पवन दीवान के सोच की दिशा में प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है वह छत्तीसगढ़ को देश में सबसे खुशहाल राज्य के रूप में देखना चाहते थे। चूंकि पवन दीवान की तपस्या से ही छत्तीसगढ़ अलग राज्य बना है। पृथक राज्य से पहले वह छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बहुत ही चिंता करते थे कि राजनीतिक, आर्थिक विकास गांव तक पहुंचाने के लिए तथा यहां के लोगों का विकास कैसे हो। छत्तीसगढ़ का क्षेत्र खनिज संपदा से भरपूर है लेकिन गरीब, किसान एवं मजदूर तक पहुंचाने के लिए राज्य बहुत ही जरूरी है। श्री चौबे ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा में छत्तीसगढ़ राज्य के लिए अशासकीय बिल लाने का सौभाग्य मुझे मिला। पुराने दिनों को याद कर वह गदगद हो गए और कहा कि जब भी दीवान जी से मिलने के लिए उनके आश्रम आते थे तो उनका प्रेम छलक पड़ता था वह चाय के साथ साथ भजिया भी खिलाते थे। संतों का ह्रदय अत्यंत कोमल होता है। संत कवि पवन दीवान की स्मृति को ताजा करने के लिए स्कूल प्रांगण में प्रतिमा का आज अनावरण हुआ है इसके लिए आप सभी को बधाई। हमारी सरकार द्वारा नई राजधानी में भी पवन दीवान की प्रतिमा लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी है। आईआईएम और रावतपुरा सरकार के बीच का तिराहा पर चौक का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और उसे संत कवि पवन दीवान के नाम पर रखा जाएगा तथा पवन दीवान की आदम कद प्रतिमा लगेगी उन्होंने वहां लगे फोटो को देखकर कहा कि ऐसा ही बड़ा आकार का फोटो यदि किसी के पास है तो उसे हमें उपलब्ध कराएं ताकि हम वैसे ही प्रतिमा को आकार देने के लिए कहे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले 15 सालों में छत्तीसगढ़ में राज किया और दीवान जी कुछ समय के लिए भाजपा में भी रहे लेकिन उन्होंने इनके बारे में कोई सोच नहीं रखी। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उनके सपनों को पूरा किया जा रहा है वह चंदखुरी में माता कौशल्या की मंदिर की स्थापना करने के लिए साहित्यकार परदेशी राम वर्मा के साथ पूरे प्रदेश भर में घूम घूमकर इनके महत्व को बताया। प्रदेश की कांग्रेश सरकार चंद्रखुरी के विकास के लिए करोड़ों रुपया खर्चा कर उन्हें दर्शनीय क्षेत्र बनाने का कार्य लगातार कर रही है। राम वनगमन पथ में सीता माई के रसोई से लेकर रामाराम तक विकसित करने का कार्य द्रुतगति से जारी है और खूब विकास होगा इसमें कोई दो मत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के 11 हजार ग्राम पंचायत में 10 हजार गौठान स्वीकृत हुआ है इससे गौ माता की रक्षा हुआ है डेढ़ लाख एकड़ में गठान बन गया है। 21 लाख क्विंटल वर्मी कंपोस्ट खेत में पहुंचा है एक लाख महिला समूह को रोजगार मिला है नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने खुद गोबर खरीदी एवं गौ रक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ किया है। उन्होंने रबी फसल के लिए पानी की मांग को लेकर अमितेश शुक्ला एवं जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू का नाम लेते हुए कहा कि शीघ्र अधिकारियों से बात कर मांग को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने संत कवि पवन दीवान स्कूल के विकास के लिए एक करोड़ रुपिया देने की घोषणा की तथा कृषि महाविद्यालय की मांग पर कहा कि विधायक अमितेश शुक्ल विधानसभा में इस बात को रखेंगे क्योंकि उनकी घोषणा मुख्यमंत्री करेंगे। सरपंच यथार्थ शर्मा की मांग पर खेल मैदान, बाजार शेड, 500 मीटर सीसी रोड, पुलिया तथा सुंदर ग्राम पंचायत भवन निर्माण की घोषणा भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय विधायक अमितेश शुक्ला ने कहा कि पवन दीवान शास्त्र पुराण के ज्ञाता थे। कवि के रूप में कालजयी रचना लिखते थे। कवि सम्मेलन में जब भी उन्हें सुनने का अवसर मिलता था तो मैं तहूं होवे राख कविता को सुनने का निवेदन करता था। रविंद्र चौबे जी मंत्री के रूप में नहीं बल्कि परिवार के सदस्य के रूप में हमारे बीच में पहुंचे हैं और वह घोषणा भी करेंगे। क्षेत्र में रबी फसल की मांग किसानों द्वारा हो रही है जिसे चौबे जी निश्चित रूप से पूरा करेंगे। सिकासेर बांध में पानी भरा हुआ है दो फसल लिया जा सकता है। उन्होंने मंत्री चौबे की तारीफ करते हुए कहा कि विधानसभा में जब यह बात करते हैं तो विपक्ष भी इनके जवाब नहीं दे पाते। पूरे छत्तीसगढ़ में आप लोगों ने मुझे 58000 वोटों से जीताया है जिसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं। जनपद पंचायत फिंगेश्वर के अध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ साहू, डॉ आनंद मतावले तथा संत कवि पवन दीवान के अनुज राजू दीवान उनकी कविता को याद कर रोमांचित दिखे। इस मौके पर मंच पर जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे, लक्ष्मी साहू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावसिंह साहू, बैसाखू राम साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष राम कुमार गोस्वामी, अत्रि महाराज, योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, दानसिंह निषाद उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच यथार्थ शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। इस मौके पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ने अतिथियों को शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। तथा सरपंच एवं पूरी पंचायत टीम ने मंत्री चौबे एवं विधायक को स्मृति चिह्न भेंट किया। प्रमुख रूप से प्रचार्य डीके साहू, प्रफुल्ल दुबे, रेखराम साहू, कमलेश साहू, डीगेस्वर साहू, रितेश साहू, राजू दीवान, मोती साहू, दिनेश साहू, सांता पाटले, साधना वर्मा, हेमंत साहू, सरपंच संघ के अध्यक्ष होमन साहू, कांग्रेस नेता विकास तिवारी, सुनील तिवारी, विष्णु जांगड़े, राम नारायण साहू, समेत पंचायत के प्रतिनिधि एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।खड़े होकर कवरेज किया पत्रकार गणग्राम पंचायत के द्वारा बैठक व्यवस्था शानदार बनाया गया था जहां पर पत्रकारों को बैठकर समाचार कवरेज करना था वहां पर कुछ लोग आकर बैठ गए उनके बलात कुर्सी पर कब्जा करने के कारण पत्रकारों को खड़े होकर समाचार कवरेज करना पड़ा। जितने भी लोगों ने पत्रकारों की कुर्सी पर कब्जा जमा कर बैठे थे सभी पढ़े लिखे थे बावजूद इसके इस तरह के रवैया की चर्चा होती रही। आयोजक ने बकायदा पत्रकारों के बैठने के लिए बोर्ड भी चस्पा किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.