ग्रीन अर्थ सिटी अमलेश्वर में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची है
दुर्ग। ग्रीन अर्थ सिटी अमलेश्वर, तहसील: पाटन जिला: दुर्ग छत्तीसगढ़ में स्थित रहवासी कॉलोनी के निवासी पानी के लिए तरस रहे हैं। पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है। बिल्डर ग्रीन अर्थ इंफ्रावेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने सन 2011में यह प्रोजेक्ट चालू किया था । फ्लैट और प्लॉट खरीदने वालों को आज तक ब्रोसर में दी गई सुविधाओं से और सरकारी नियमों के तहत मिलने वाली सुविधाओं से वंचित कर रखा है। बिल्डर प्रबंधन की मनमानी से सभी खरीददार परेशान हैं।पिछले दो साल से बिल्डर ने लिफ्ट वाली कम्पनी कोने का एक लाख पैंतालीस हज़ार रुपये नहीं दिए हैं। इसलिए कॉलोनी की 17 लिफ्टों संचालन बन्द है।पानी पम्प के बिजली बिल का रुपये तीन लाख सोलह हजार नौ सौ अट्ठासी रुपये बकाया है। इस बिल का भुगतान नहीं किया है इसलिए बिजली विभाग ने पानी पम्प का कनेक्शन काट दिया है। ग्रीन अर्थ सिटी अमलेश्वर में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है वर्तमान में लगभग 300 सौ परिवार निवासरत हैं।