200 रूपए के लिए गले पर ब्लेड से वार, मामला दर्ज
रायपुर । राजधानी से लगे अभनपुर थाना अंतर्गत में 200 रूपए के लिए प्राणघातक हमला करने का मामला सामने आया है। दरअसल ग्राम बकतरा में 200 रुपये के लिए हत्या करने की नियत से एक व्यक्ति के गले पर में ब्लेड से हमला किया गया है। मामले की रिपोर्ट अभनपुर थाने में दर्ज करायी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक अभनपुर ग्राम बकतरा निवासी सालिक रामु साहू ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि सोमवार को देर रात गांव का अमर सिंग प्रार्थी के पास आकर बोला कि तुम्हारा लड़का 200 रुपये खर्चा कराया है उसे आज जान से मार दुंगा, कुछ देर बाद मोहित साहू घर आकर बताया कि प्रार्थी के लड़के को हत्या करने की नियत से अमर सिंह ने ब्लेड से गले पर वार कर गंभीर रुप घायल कर दिया। नरेन्द्र साहू 22 वर्ष को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है।