शिवाजी चौक के निर्माणाधीन पुलिया में रोज हो रही ट्रैफिक जाम
राजिम। शहर के शिवाजी चौक पर पुलिया निर्माण का काम द्रुत गति से चल रहा है। काम चलने के कारण डबल मार्ग एकल मार्ग बन गया है जिससे लोगों को आने जाने में बड़ी तकलीफ हो रही है। प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम रात तक इस मार्ग में आवागमन का दबाव बना रहता है इसलिए ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है कोई कोई दिन थाने से सिपाही मौजूद रहते हैं लेकिन आज दिन शनिवार को ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी जो ट्रैफिक को व्यवस्थित करें जिसके कारण लोग 15 से 20 मिनट तथा कभी-कभार तो आधे घंटे तक रूककर ट्रैफिक नॉर्मल होने का इंतजार करते रहे। जो अत्यंत दुखदाई बन गई है। खासकर जरूरी लोगों को बहुत तकलीफ ही हो रही है। बता दे इसी मार्ग पर आमापारा के पास महिलाओं का अस्पताल है इनके अलावा या मार्ग महासमुंद जिला मुख्यालय को जोड़ती है। ब्लॉक मुख्यालय फिंगेश्वर जाने के लिए लोगों का दिन भर रेला लगा रहता है तो दूसरी ओर आमापारा से होकर महासमुंद के लिए इस मार्ग से भी लोग पहुंचते हैं यह अत्यंत व्यस्तम है। लोगों ने यहां ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की मांग की है।
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”