गांजा तस्करी करते दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार,25 किलो गांजा जब्त
धमतरी। बोराई थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 25 किलो गांजे के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। वही तस्करी में इस्तेमाल कार सहित 9 लाख 30 हज़ार का माल जब्त किया है। पकड़े गए सभी आरोपी दिल्ली और यूपी के रहने वाले है। बता दें कि छग के मुखिया सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद पुलिस लगातार अवैध तस्करो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जगह-जगह मुखबिर लगाकर अपराधियों पर भी शिकंजा कस रही है।