महिला की पर्स चोरी कर अज्ञात चोर ने एटीएम 40 हजार निकाले,मामला दर्ज

Spread the love

कांकेर । कांकेर जिले के नरहरपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक महिला का पर्स चोरी कर लिया। फिर उसके पर्स में रखे डेबिट कार्ड के जरिए एटीएम से रुपए भी निकाल लिए। जब महिला को मोबाइल पर रुपए निकाले जाने का मैसेज आया तो उसे पता चला। अब महिला का कहना है कि जब पासवर्ड ही नहीं कहीं उसने लिखा था तो चोर ने उसके बिना एटीएम से रुपए निकाले कैसे। इसके बाद कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, उदयनगर निवासी कृष्णा हलदार शनिवार शाम को परिवार के साथ दुधावा डैम घूमने के लिए गई थीं। इसी दौरान किसी ने उनकी मां का हैंड पर्स चोरी कर लिया। उसमें कुछ दस्तावेज एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और 3500 रुपए थे। आसपास काफी तलाश किया, लेकिन पर्स नहीं मिला। अंधेरा होने के चलते सभी लोग घर लौट आए। इसके बाद अगले दिन उनके मोबाइल पर 40 हजार रुपए एटीएम से निकाले जाने का मैसेज आया।इस पर वह हैरान रह गए। कृष्णा हलदार कांकेर थाने पहुंची और पुलिस को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पर्स में एटीएम का पासवर्ड नहीं था। ऐसे में चोरों को उसका पता कैसे चला। फिलहाल मामला नरहरपुर थाना क्षेत्र का होने के चलते पुलिस ने शून्य एफआईआर दर्ज कर रिपोर्ट वहां भेज दी है। पुलिस भी इस बात से उलझी हुई है कि मामला साधारण चोरी है या चोर ऑनलाइन ठगी और चोरी का शातिर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.