कवर्धा के पत्रकारों ने जिला प्रेस क्लब भंग कर विधिसंगत चुनाव कराने की कलेक्टर से की मांग, जिले के 45 पत्रकारों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा

Spread the love


कवर्धा। जिले में बीते कई वर्षों से प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़कर समाज हित में कार्य करने वाले करीब 45 पत्रकारों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपकर करीब 20 वर्षों से विधि विरुद्ध संचालित जिला प्रेस क्लब पंजीयन क्रमांक 14548 को भंग कर विधिसंगत चुनाव कराए जाने की मांग की है। इस संबंध में पत्रकारों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रेस क्लब में करीब 20 वर्षों से स्वयंभू पदाधिकारी विराजमान है। जिनके द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में वास्तव में अपनी सेवाएं देने वाले पत्रकारों की उपेक्षा व अवहेलना करते हुए सिर्फ अपने चहेतों को प्रेस क्लब में सदस्यता दी गई है। इतना ही नहीं जिला प्रेस क्लब के ये स्वयंभू पदाधिकारी शासन द्वारा पत्रकारों के उपयोग के लिए निर्मित कराए गए जिला प्रेस क्लब भवन का भी वर्षों से दोहन कर रहे है। जिला प्रेस क्लब भवन में निर्मित दुकानों की पगड़ी, किराया व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से प्राप्त आय का आज पर्यंत कोई हिसाब किताब पत्रकारों के समक्ष नहीं रखा गया है। जिला प्रेस क्लब के स्वयंभू पदाधिकारी न तो कभी प्रेस क्लब की बैठक आयोजित करते हैं और न ही इनके द्वारा आय व्यय का कोई हिसाब ही सार्वजनिक किया जाता है। जिसे देखते हुए जिले के पत्रकारों ने कलेक्टर से तत्काल जिला प्रेस क्लब पंजीयन क्रमांक 14548 को भंग कर नए सिरे से विधिसंगत चुनाव कराए जाने तथा प्रेस क्लब के स्वयंभू पदाधिकारियों से बीते 20 वर्षों का लेखा जोखा, आय व्यय सार्वजनिक कराए जाने की मांग की है। ताकि जिले में गरिमापूर्ण ढंग से जिला प्रेस क्लब पंजीयन क्रमांक 14548 का संचालन हो सके और समाज हित में काम करने वाले वास्तविक पत्रकारों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।

”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.