गोडाउन का ताला तोड़कर 50 हजार के लोहे का सामान चोरी,अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर। राजधानी रायपुर के इलाके में गोदाम का ताला तोड़कर अंदर रखें 50000 के लोहे के सामान चोरी कर लेने की रिपोर्ट खमतराई थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मीडिया सिटी हीरापुर निवासी रूपक चंगा 45 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी का वैष्णो गेयर के नाम से रिंग रोड नंबर 2 में गोडाउन है जिसमें स्पंज आयरन का काम होता है । 14 अगस्त को गोडाउन के मेन गेट में शाम को ताला लगाकर वह घर आ गया था, 16 अगस्त को जब गोडाउन गया तो गेट का ताला टूटा हुआ मिला, अंदर जाकर देखने पर लोहे का लॉन्ग सॉफ्ट ,वाटर पाइप लाइन, जैक एवं ड्रम जुमला कीमती 50000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380 ,457 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।