बिना डॉक्टर के संचालित कर रहे बीएसआर डायनोस्टीक सेंटर सील, स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई
कवर्धा। कवर्धा शहर में बिना डॉक्टर के ही मरीजों की जांच करने वाले डायनोस्टीक सेंटर को सील कर दिया गया है। दर्री पारा स्थित बीएसआर डायनोस्टीक सेंटर में बिना डॉक्टर के ही सोनोग्राफी, सिटी स्कैन, एक्सरे सहित अन्य जगह जांच किया जा रहा था। जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को पड़ी, स्वास्थ्य विभाग ने एक माह पहले ही बीएसआर को चेतावनी दी थी कि बिना डॉक्टर से किसी भी प्रकार की मरीजों का चेकप न करे। इसके बाद भी बीएसआर के संचालक ने डॉक्टर की व्यवस्था नही की और सीधे मरीनो की सिटी स्कैन, सोनोग्राफी सहित अन्य जांच करना शुरू कर दिया था। जिसके कारण डॉक्टर की व्यवस्था नही किये जाने तक जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दर्री पारा स्थित बीएसआर डायनोस्टीक सेंटर को सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ एसके मंडल ने बताया कि बीएसआर सेंटर के संचालक को एक माह पूर्व सूचना दिया गया था कि बिना डॉक्टर के जांच न करे। इसके बाद भी बिना डॉक्टर के टेस्ट किये जा रहे थे। जिसके कारण सेंटर को सील कर दिया गया।