The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

क्रेडा द्वारा स्थापित सौर पेयजल पम्प से 24 घंटे साफ पीने का पानी मिलने की वजह से,वनांचल के ग्रामीणों की मेहनत और समय की हुई बचत

Spread the love
“दीपक साहू की रिपोर्ट”

धमतरी। वनांचल नगरी स्थित ग्राम पंचायत भड़सिवना के आश्रित ग्राम खड़पथरा की सरपंच बिसन्तीन पालेश्वर, स्वच्छता समिति की अध्यक्ष दुर्गा, पंच चमेली बाई सहित ग्रामीण सरोज साहू, पटेल, बेमेन सिंह पालेश्वर बेहद खुश हैं। इसकी वजह है कि अब उन्हें पीने के पानी के लिए हैण्डपम्प का उपयोग नहीं करना पड़ता है। कारण है छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा जिले के विभिन्न गांवों में सौर पेयजल पम्प स्थापित कर जल संकट को दूर करना। सोलर पम्प से उन्हें आसानी से पानी तो मिल ही जाता है, साथ ही मेहनत और समय की भी बचत हुई है। इसके अलावा सोलर ड्यूल पम्प के पानी की टंकी की सफाई तकनीशियनों द्वारा नियमित रूप से हर दो-तीन माह में किया जाता है, जिससे 24 घंटे साफ पीने का पानी ग्रामीणों को मिल रहा है।
सहायक अभियंता, क्रेडा कमल पुरैना ने बताया कि जिले के ऐसे पिछड़े एवं अंदरूनी गांव, जहां बिजली खम्बे पहुंच नहीं पाए हैं, वहां 24 घंटे स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश से सोलर ड्यूल पम्प स्थापित किया गया है। यह पम्प दिन में सौर ऊर्जा का उपयोग करने और एक ओवरहेड टैंक में पानी को एकत्रित करने के लिए किया जाता है, जो कि पूरे दिन चलता है। सूरज की रोशनी उपलब्ध नहीं होने पर यह संयंत्र एक सामान्य हैण्ड पम्प की तरह कार्य करता है। इस तरह ग्रामीणों को 24 घंटे स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति होती है। क्रेडा द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 445 सोलर ड्यूल पम्प संयंत्रां की स्थापना की गई। इसी तरह जल जीवन मिशन के तहत 12 मीटर की ऊंचाई पर सोलर ड्यूल पम्प दस हजार लीटर क्षमता का टैंक स्थापित किया जा रहा है। इसके तहत जिले में 82 के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 39 नग सोलर ड्यूल पम्प संयंत्रों की स्थापना की गई है और 26 नग संयंत्र स्थापनाधीन हैं। गौरतलब है कि प्रत्येक सोलर ड्यूल पम्प संयंत्र में पांच साल की वारंटी रहती है। इस अवधि के बाद भी सोलर ड्यूल पम्पों की कार्यशीलता कई सालों तक सामान्यतः बाधित नहीं होती। क्रेडा के मैदानी अमले द्वारा सतत् रूप से इन संयंत्रों की मॉनिटरिंग एवं रख-रखाव किया जाता है, ताकि संयंत्र हमेश सुचारू रूप से क्रियाशील रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *