मोटरयान अधिनिमय 1988 के तहत् हुई समन शुल्क में बढ़ोतरी

Spread the love

राजनांदगांव। मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 200 की उपधारा (1) द्वारा राज्य सरकार द्वारा नीचे दी गई सूची में वर्णित समन शुल्क में परिवर्तन किया गया है। जिसमे मुख्य धारा निम्नानुसार है।

समन शुल्क पूर्व एवं वर्तमान

वाहन चलाते हुये मोबाईल से बात करना- 1000 से 2000तीन सवारी समन शुल्क- 200 से 300तेजगति से वाहन चालन – 500 से 1000खतरनाक तरीके से वाहन चालन- 1000 से 2000प्रदूषण/शोर करने वाले वाहन- 200 से 300बिना रजिस्ट्रेशन- 500 से 1000बिना परमीट- 2000 से 5000बिना सीट बेल्ट- 200 से 500बिना हेलमेट- 500 से 500बिना बीमा- 300 से 2000बिना लायसेंस- 500 से 1000ओव्हर लोड – 3000 प्रतिटन से 10000 प्रतिटनमाल वाहन में उॅचा, लम्बा लोड- 200 से 20000यात्री वाहन में अधिक सवारी बैठाना -100 प्रति व्यक्ति से 100 प्रति व्यक्तिपुलिस अधिकारी के आदेश की अव्हेलना -500 से 500वाहन का भार कराने से इंकार- 2500 से 20000 मोटरयान अधिनियम 1988 के तहत् राज्य सरकार के द्वारा अधिकांश धाराओं में समन शुल्क में वृद्धि की गई है, अधिकांश वृद्धियां दोगुनी या अधिक है, यह वृद्धियां आज दिनॉक से लागू है। अतः समस्त नागरिक गणों से अपील की जाती है, कि असुविधा व आर्थिक हानि से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें व सुरक्षित रहे।

“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.