आजीवन सहयोग निधि के बस्तर प्रभारी केदार कश्यप ने ली जिला बस्तर की बैठक

Spread the love
“सुभाष रतनपाल जर्नलिस्ट”

जगदलपुर । आजीवन सहयोग निधि के बस्तर प्रभारी पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने बस्तर जिले की बैठक शनिवार ली,इसमें मुख्य रूप से बूथ स्तर पर 25 कार्यकर्ताओं की सूची का गठन एवं सरल पोर्टल के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। बस्तर जिले के 739 पोलिंग बूथ पर गठित होने वाले 25 कार्यकर्ताओ की सूची पर विस्तार से चर्चा के साथ सत्यापन एवं सरल पोर्टल की भी जानकारी ली गई।
केदार कश्यप ने कहा आजीवन सहयोग निधि पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की राशि समर्पण से हीं भाजपा संगठन को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी होता है आप लोगों के योगदान से ही संगठन में मजबूती आएगी। पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है ऐसे में अब पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की समर्पण की बारी है पार्टी में जनसंघ काल से लेकर वर्तमान तक निधि समर्पण अभियान चला आ रहा है। जिसमें साल भर में एक बार कार्यकर्ता पार्टी के खर्चों के लिए समर्थन करते हैं पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और आम जनता से जुटाए गए इस फंड से ही पार्टी चलती है।
जिलाध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने कहा सरल पोर्टल पर कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें। हर बूथ पर कार्यकर्ताओं की 25 की टोली बनाएं जिसे आने वाले चुनाव में बूथ हमारा मजबूत हो सके। प्रदेश प्रभारी आने से पहले अपने बूथ का कार्य पूर्ण करना है। अभियान से मिले अंशदान से राष्ट्रहित में भाजपा मजबूत बनेगी।
पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कहा 11 मंडलो मे आजीवन सहयोग निधि का काम चल रहा है जिसे जल्द पूर्ण करने की जरुरत है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह एवं आभार वेद प्रकाश पांडे ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से बैदूराम कश्यप, श्रीनिवास राव मद्दी, सुधीर पांडेय, शिव नारायण पांडेय, श्री निवास मिश्रा,योगेंद्र पांडेय,रजनीश पानीग्राही, बाबुल नाग, नरसिंग राव,संजय पांडेय, परिष बेसरा,रैतू बघेल,महेश कश्यप, रामकुमारी यादव,दयावती देवांगन, त्रिवेणी रंधारी, किरण सेन,नीलम यादव,बृजेश भदौरिया,खेम देवांगन,निर्मल पानीग्राही, राजेंद्र बाजपेई, महेश सेठीया,संतोष त्रिपाठी, विनायक गोयल,गणेश काले, सतीश बाजपेई ,नवीन ठाकुर, आशु आचार्य,संजय विश्वकर्मा, रोहित त्रिवेदी, दिगंबर राव, बी जयराम, संग्राम सिंह राणा, अविनाश श्रीवास्तव,उदबो राम नाग, सुखदेव मंडावी, फूल सिंह सेठीया, हरी प्रशाद, बलदेव मंडावी, देवी प्रसाद बेंजाम, नारायण ठाकुर, संतोष सिंह ठाकुर, दंतेश्वर राव, हिरा सिंह झाली, धनीराम पटेल, तेजपाल शर्मा, पंकज आचार्य, परदेशी कश्यप,नरेंद्र जोशी, राजपाल कसेर, सोमारु राम,उमेश वानखेड़े, सोनाधार भारती, गंगाराम पूजरी, चिंगडुराम, बैजाराम, गुलाब सिंह ठाकुर,अनिल सेठीया, जीतेन्द्र सेठीया, मुरलीधर सेठीया, योगेश सिंह ठाकुर, प्रवीण सांखला, बलिराम बघेल, तुलूराम कश्यप, नरसिंग ठाकुर, मोहन सिंह,दिनेश पानीग्राही, जय प्रकाश पाड़ी, श्रीपाल जैन, तेजनारायण दुबे, पुलकेश्वर पांडेय, के के द्विवेदी, विजय पांडेय,अश्वनी सरडे, संजय विश्वकर्मा,बसंत कश्यप, मनोज पटेल, रोहित कुमार द्विवेदी, मगतुराम कश्यप।

Leave a Reply

Your email address will not be published.