कोतवाली पुलिस ने बीते कल प्लास्टिक के बोरे में अवैध सामान की तस्करी करते हुए एक तस्कर को रंगे हाथों पकड़ा
जगदलपुर/कोतवाली । पुलिस ने बीते कल प्लास्टिक के बोरे में अवैध सामान की तस्करी करते हुए एक तस्कर को रंगे हाथों पकड़ लिया है। जिसके कब्जे से पुलिस हजारों रुपये कीमती अवैध सामान बरामद किया है।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक एक स्कूटी में सवार होकर कुछ संदिग्ध सामान लेकर ग्राम उलनार से जगदलपुर जा रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस ने आसना पार्क के तिराहे में नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने उलनार की तरफ से आ रही एक स्कूटी सीजी 17 केटी 4181 को चेकिंग के लिए रोक लिया। चालक से पूछताछ करते हुए पुलिस ने वाहन में रखे प्लास्टिक के बोरे की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस ने स्कूटी में रखे प्लास्टिक के बोरे से 4 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 20 हजार रुपये आंकी गई है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल ही आरोपी वाहन चालक लखमु नाग (40) निवासी झारउमरगांव को गिरफ्तार कर लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”