The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

भखारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब पर चार अलग-अलग जगहों पर की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही

Spread the love


”दीपक साहू की रिपोर्ट”
कुरूद। असामाजिक गतिविधियों व अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। जिस पर आज अति.पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक केशरी के नेतृत्व पर कुरूद अनुभाग के थाना भखारा क्षेत्रान्तर्गत लघु अधिनियम आबकारी एक्ट के तहत् रेड कार्यवाही कर थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग अलग आरोपीयों द्वारा अलग अलग जगहों से अवैध शराब बिकी करने हेतु ले जाने मुखबीर सूचना पर घेराबंदी कर जिसमें चार आरोपी रामकुमार नगारची पिता शेखर नगारची उम्र 31 वर्ष साकिन बंगोली के कब्जे से 34 पौवा देशी प्लेन मंदिरा शराब कुल 6.12 लीटर किमती करीबन 2720/- रूपये बरामद कर आरोपी के विरूद्ध 34 ( 2 ) , 59 ( क ) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया है। आरोपी मनाराम पारधी पिता स्व.जगतराम पारधी उम्र 55 वर्ष साकिन कोसमर्रा के कब्जे से 19 पौवा देशी मसाला शराब किमती करीबन 2090/- रूपये बरामद कर आरोपी के विरूद्ध 34 ( 1 ) आबकारी एक्ट एवं श्रीराम यादव पिता कुंजलाल यादव उम्र 30 वर्ष साकिन देवरी के कब्जे से 20 पौवा देशी मसाला किमती 2200/- रूपये जप्त कर 34 ( 1 ) आबकारी एक्ट एंव पंकज कुमार यादव पिता श्रवण कुमार उम्र 25 वर्ष साकिन सेमरा के कब्जे से 20 पौवा देशी मसाला शराब किमती 2200/-रूपये जप्त कर धारा 34 ( 1 ) आबकारी एक्ट के तहत् संयुक्त कार्यवाही में कुल चार प्रकरण चार व्यक्ति में 59 पौवा देशी मसाला एवं 34 पौवा देशी प्लेन मंदिरा शराब कुल 16.740 लीटर जुमला किमती 9210/- रूपये जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक एसएल नवरत्न थाना प्रभारी भखारा, सउनि हेमन्त ध्रुव , तुलसीराम मिथलेश प्रआर.कमलनारायण साहू , प्रआर.अश्वनी बंजारे , प्रआर० दारासिंग चन्द्राकर , आर० डेमन साहू आर. दुष्यंत सिन्हा आर. वेदप्रकाश चन्द्रवंशी , आर. ईश्वर साहू , सैनिक राजेन्द्र कौशल , सैनिक चन्द्रप्रकाश कुर्रे का सराहनीय कार्य रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *