कभी कभी एक छोटी पहल के पीछे बहुत बड़ा विजन होता है, इसी उद्देश्य के साथ एक छोटे से गाँव लुगे, विकास खंड मगरलोड के प्राथमिक-माध्यमिक स्कूल में वृक्षारोपण उत्सव मनाया गया
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी।परोपकार का दूसरा नाम ही वृक्षारोपण है इसी संदेश के साथ, “संघर्ष हौसलों की उड़ान विजन” को लेकर शिक्षिका रंजीता साहू दंपत्ति ने शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला लुगे के प्रांगण में वृक्षारोपण उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कराया। कार्यक्रम के महत्वपूर्ण आकर्षण यह रहा कि साहू दंपत्ति द्वारा ग्राम लुगे के उपस्थित सभी नागरिकों गणो व स्कूली छात्र/छात्राओं को बहुमूल्य चंदन का पौधा निशुल्क वितरण प्रदाय किया गया, साथ ही स्कूली छात्र/छात्राओं को नि:शुल्क कॉपी, पेन, पहाड़ा भी अपने सौजन्य से वितरण किये। विकासखंड मगरलोड का यह पहला अनोखा कार्यक्रम है, जिसमें किसी ग्राम के सभी नागरिक गणो को चंदन जैसा कीमती पौधा निशुल्क बांटा गया हो, कार्यक्रम के दौरान अपने में संदेश शिक्षिका रंजीता साहू ने वृक्षारोपण के मुख्य उद्देश्य के अंतर्गत स्कूली बच्चों व समाज के लोगों को पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूकता हेतु अपील किया एवं गुणवत्ता युक्त पौधों रोपण कर आर्थिक रूप से समृद्धि पर विशेष प्रकाश डाला। शिक्षिका रंजीता साहू का मानना है की स्कूल के विद्यार्थी अगर अपनी बाड़ी में प्रतिवर्ष एक पेड़ लगाये और अलग अलग प्रजाति के पेड़ लगाये तो कुछ दिन बाद उनके बाड़ी से विभिन्न फल निकलने लगेंगे, इस तरह 12 वी तक उनके पास बारह प्रकार के पौधे हो जायेंगे, इस तरह उन्हें मुख्यतः सभी प्रकार के फल खाने को मिलता रहेगा , एक पेड़ 2 से 3 साल में फल देने लग जाते है, इस तरह २-३ सालों में सभी बच्चों को स्वादिष्ट फल मिलने लग जायेगा, साथ साथ अगर ज्यादा मात्रा में पैदावारी होगी तो विद्यार्थी इसे एक साथ बेच कर आय अर्जित कर सकेंगे जिससे उनकी पढ़ाई लिखाई के खर्चे भी निकल सकेंगे
शुरुवात चन्दन जैसे बेशकीमती पौधे से की गई है ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ भविष्य में एक फंड का सृजन किया जा सके ताकि बच्चे अपने भविष्य में इससे लाभ अर्जन कर सके ,बारी बारी से विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे आम, जाम, अनार, नीम्बू, जामुन, अंजीर,कटहल, चीकू,नारियल, पपीता,सीता फल, केला इत्यादि औषधीय पौधे एवं कीमती पौधे चन्दन, महोगनी इत्यादि स्कूल के सभी बच्चों द्वारा लगाया जायेगा जिससे स्कूल में सभी बच्चों को विभिन्न प्रकार के फल प्राप्त हो सकेगा, इससे विद्यार्थियों में विभिन्न प्रकार के पौधों के प्रति जानकारी होगी, पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ प्राकृतिक प्रेम बच्चों में विकशित होगी
इसी कड़ी में वृक्षारोपण उत्सव में अपनी सहभागिता निभाते हुए स्कूली बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का सुंदर संदेश दिया। इस तरह विद्यार्थियों द्वारा थ्योरी के साथ साथ प्रेक्टिकल अनुभव मिला
इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मगरलोड दयाराम साहू ने कहा कि समाज सेवा के अंतर्गत वृक्षारोपण के लिए लोगों को प्रेरित करना सबसे उत्कृष्ट कार्य है। उक्त कार्यक्रम में अतिथि गणों में मुख्य रूप से बीईओ मगरलोड श्री दयाराम साहू, एबीईओ मगरलोड श्री मनीष ध्रुव, सीआरसी श्री मोहन साहू, शिक्षक स्टाफ से नरेन्द्र सिन्हा, खिलेश्वर साहू लीलेश्वरी साहू, लुकेश्वरी साहू, कोमलेश्वरी साहू, सीता साहू, प्रबंधन समिति से मनोहर साहू, कोमल साहू, शिवनारायण साहू, भुनेश्वर साहू, नंदकुमार साहू, योगेंद्र यादव, रोशन ध्रुव, कमल सेन, गन्नू राम साहू, प्रभुराम साहू, रूपलाल साहू, तिलक राम साहू, सोनूराम साहू, गणमान्य ग्रामवाशी आदि उपस्थित रहे…