निर्धारित दर से अधिक दर पर बारदाना बेचने वालों की अब खैर नहीं,जाने पूरी खबर
मुंगेली। राज्य शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर पर बारदाना बेचने वालों की अब खैर नहीं होगी। जिला मुख्यालय मुंगेली के कृषि उपज मंडी के सामने मेनरोड पर 05-06 व्यापारियों द्वारा शासकीय मूल्य से अधिक मूल्य पर बारदाना विक्रय करने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगेली अमित कुमार (आईएएस) ने उनसे 3 हजार 150 नग बारदाना जब्त किया और उन्होने बारदाना विक्रय करने वाले व्यापारियों को चेतवानी देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसे कार्य किये जाएंगे तो संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बारदानें की निर्धारित दर से अधिक दर अर्थात् प्रति बारदाने 35 रूपये से अधिक मूल्य पर विक्रय किया जा रहा था। इसे कलेक्टर अजीत वसंत ने गंभीरता से लिया और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगेली अमित कुमार (आईएएस) को जॉच उपरांत आवश्यक करने के निर्देश दिये थे। बारदाने की जब्ती के दौरान नायब हसीलदार दिलीप खाण्डे, राजस्व निरीक्षक अनिल राज सहित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।