ठीक से काम नही कर पा रहा था इसलिये दिया इस्तीफा,टीएस सिंह देव
रायपुर।छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शनिवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का प्रभाार छोड़ दिया था। इसके बाद से सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन आज खुद मंत्री सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए पंचायत मंत्रालय छोड़ने की वजह का खुलासा कर दिया। बता दें कि इससे पहले मंत्री टीएस सिंहदेव के पास पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी थी, लेकिन अब वे सिर्फ स्वास्थ्य महकमे के मंत्री हैं।
सोमवार को मंत्री सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैं अगर किसी विभाग का मंत्री हूं और बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद कार्य अच्छा नहीं हो पा रहा है तो शायद मैं पीछे ही रहूं तो बेहतर है। कुछ प्रस्ताव भी थे जो पूरे नहीं हो पा रहे थे। शायद मैं उस विभाग में मंत्री के तौर पर कारगर नहीं हो पा रहा था। जनप्रतिनिधि भी नाखूश थे।
उन्होंने दिल्ली दौरे को लेकर कहा कि वह 20 जुलाई को गुजरात जा रहे हैं। वहां से दिल्ली जाएंगे और पार्टी हाईकमान से मिलेंगे।
पंचायत विभाग से इस्तीफे के बाद पहली बार सिंहदेव मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि कई विधायक अनुभवी हैं। उनका कार्यकाल भी लंबा है। अगर उनको लगता है कि इस्तीफा अनुशासनहीनता है तो सभी को स्वतंत्रता है। मैंने अपनी राय उस पत्र के माध्यम से व्यक्त की थी।