The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

मोदी जैसा प्रधानमंत्री हम भारत वासियों के लिए सौभाग्य की बात – बृजमोहन

Spread the love

रायपुर। दक्षिण विधानसभा के पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 के बूथ क्रमांक 172 में बृजमोहन ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।रायपुर/26/03/2023/ रायपुर दक्षिण विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा के पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 के बूथ क्रमांक 172 मैं नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 99वे मन की बात सुनी।रेडियों में प्रसारित हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात समाप्ति के पश्चात उपस्थित नागरिकों से चर्चा करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हर महीने के अंतिम रविवार देश को अपने मन की बात बताते हैं अपना अनुभव साझा करते हैं। हमारा सौभाग्य है कि हमें ऐसा प्रधानमंत्री मिले है जो भारतवासियों के जीवन की छोटी-छोटी बातों को समझते है और अपना मार्गदर्शन देते हैं।उन्होंने अपनी बात में कश्मीर के किसानों का जिक्र किया जो संगठित होकर कमल ककड़ी पैदावार कर विदेश में बेचकर मुनाफा कमा रहे है। यह बात सभी के लिए प्रेरणादाई है l उन्होंने कहा कि एक उंगली में ताकत नहीं होती अगर सभी उंगलियां मिलकर मुट्ठी बन जाए तो ताकत दिखती है। समान विचार के लोग एक साथ मिलकर स्व सहायता समूह यह संगठन बनाकर कारोबार करें तो निश्चित रूप से सफलता मिलती है।बृजमोहन ने प्रधानमंत्री द्वारा अंग प्रत्यारोपण पर कही गई बात पर कहा कि उनका मार्गदर्शन देश व समाज के लिए बेहद उपयोगी है। लोगों का भ्रम दूर करने में भी सहायक होगा।उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम पूरे परिवार को एक साथ बैठकर सुनना चाहिए। ताकि देश समाज में हो रहे बेहतर कार्य की जानकारी के साथ स्वयं प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन हमे मिलता है।इस अवसर पर वार्ड पार्षद मृत्युंजय दुबे, मंडल भाजपा अध्यक्ष महेशचंद्र शर्मा, मनीषा चंद्राकर, रामकिंकर सिंह, नरेंद्र यादव, अखिलेश कश्यप, अमित शर्मा, राजकुमार यादव, सचिन सिंघल, पायल अंबावनी, सुभाष शर्मा, ऋषि देवांगन, महक बृजवानी, सुरेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे।@बृजमोहन ने की जिम के लिए 10लाख की घोषणाइस अवसर पर उपस्थित नागरिकों की मांग पर बृजमोहन अग्रवाल ने जिम के लिए 10 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *