जिले में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, कांकेर में 49, भानुप्रतापपुर में 20 व नरहरपुर में 10 कोरोना संक्रमितों की हुई पुष्टि
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। जिले में एकबार फिर कोरोना संक्रमण के मरीजों में इजाफा देखने को मिला है आज 11 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में 87 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।विदित हो कि बेमौसम बारिश तो वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस ने भी अपना प्रकोप दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। जिसके चलते जिला प्रशासन भी सख्ती बरतने के मूड में है। जिसके लिए जिला प्रशासन के आला अधिकारी कमर कस लिए है। इस कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी में बैठकें लगातार जारी है।आज मिले आंकड़ो में सबसे अधिक कांकेर ब्लॉक में 49 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है जिसमें शहर के अन्नपूर्णापारा से 3, जंगलवार कॉलेज से 4, एकता नगर से 3, हाउसिंग बोर्ड कालोनी से 2, जवाहर वार्ड से 1,मांझापारा से एक न्यू शांति नगर से 3, पीडब्लूडी कालोनी से 4, राजापारा से 2, सिंगारभाट 1, टिकरापारा से 1 उदय नगर से 2, भण्डारीपारा से 1, माहुरबन्दपारा से 1 व अलबेलपारा से 1 कुल 34 व कांकेर के ग्रामीण क्षेत्र से 15 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।वहीं अंतागढ़ में 3, भानुप्रतापपुर में 20 चारामा में 3, नरहरपुर में 2 कोयलीबेड़ा में 10 लोगों की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई।